Indian Cricket Team : राहुल द्रविड़ ही संभालेंगे इंडियन टीम के कोच की कमान, BCCI ने बढ़ाया कार्यकाल, जय शाह ने कहा उनसे बेहतर और कोई व्यक्ति नहीं

Spread the love

 

नई दिल्ली। Indian Cricket Team : पिछले दो साल से भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच की कमान संभाल रहे राहुल द्रविड़ का बीसीसीआई ने कार्यकाल बढ़ा दिया है। यह कदम जून 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से अहम माना जा रहा है। वर्ल्ड कप 2023 के बाद द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया था। इसके बाद पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को टी20 टीम का कोच बनाए जाने की चर्चा थी, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया था।

द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनशिप के फाइनल में भी पहुंची थी। टीम इंडिया अभी घर में ऑस्ट्रेलिया से टी20 सीरीज खेल रही है। सीरीज के लिए वीवीएस लक्ष्मण कोच के तौर पर जुड़े हुए हैं। टीम को अगले महीने साउथ अफ्रीका का दौरा करना है। इस सीरीज से द्रविड़ वापसी करेंगे। सीरीज में 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट होने हैं। द्रविड़ के अलावा पूरा सपोर्ट स्टाफ के कार्यकाल को भी बढ़ा दिया गया है। इसमें बैटिंग कोच विक्रम राठौर, गेंदबाजी कोच पास म्हाम्ब्रे और फील्डिंग कोच टी दिलीप शामिल हैं।

राहुल द्रविड़ ने फिर से कोच बनने के बाद कहा, टीम इंडिया के साथ पिछले 2 साल यादगार रहे हैं। साथ में हमने उतार-चढ़ाव भी देखे हैं और इस पूरी यात्रा के दौरान मुझे सभी का समर्थन भी मिला। हमने ड्रेसिंग रूम में जो संस्कृति स्थापित की है, उस पर मुझे वास्तव में गर्व है। उन्होंने कहा कि जीत हो या हार टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल नहीं बदलता। हमारी टीम के पास जो कौशल और प्रतिभा है, वह अभूतपूर्व है। बोर्ड ने कहा कि राहुल द्रविड़ और एनसीए के हेड वीवीएस लक्ष्मण लगातार अच्छा काम रहे हैं। इससे टीम को सफलता भी मिली है।

बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा कि मुझे खुशी है कि राहुल द्रविड़ ने मुख्य कोच बने रहने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि उनके नेतृत्व में टीम सफलता के शिखर तक अपनी यात्रा जारी रखेगी और रास्ते में नए मानक स्थापित करेगी। वहीं सचिव जय शाह ने कहा कि मुख्य कोच की भूमिका संभालने के लिए राहुल द्रविड़ से बेहतर और कोई व्यक्ति नहीं हो सकता।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *