नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र यूक्रेन दौरे पर हैं। जहां यूक्रेन की राजधानी कीव में पहुंचने पर भारतीयों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम मोदी और जेलेंस्की से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने एक दूसरे को गले भी लगाया। यूक्रेन के राष्ट्रपति भवन में होगी दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी। पीएम मोदी के विदेश मंत्री एस जयशंकर और NSA डोभाल भी शामिल हैं।
बता दें कि पीएम मोदी शुक्रवार की सुबह पोलैंड से कीव पहुंचे। कीव पहुंचकर पीएम मोदी ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी कीव में करीब सात घंटे तक रहेंगे। पीएम मोदी जेलेंस्की के साथ एकांत में और फिर प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे, जिसमें रूस-यूक्रेन संघर्ष का बातचीत के जरिए समाधान निकालने के तरीकों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। यह वार्ता ऐसे समय में हो रही है जब यूक्रेन ने हाल ही में रूसी क्षेत्र में आक्रामक सैन्य अभियान चला रखा है।