INDW vs BANW 2nd T20 : भारतीय बल्लेबाज हुए फेल, लेकिन गेंदबाजों ने बरपाया कहर, 95 रन को किया डिफेंड, 8 रनों से जीता मैच…
July 11, 2023 | by livekhabar24x7.com
ढांका। INDW vs BANW 2nd T20 : भारतीय महिला और बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे 3 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 8 रन से हरा दिया। इसी के साथ ब्लू आर्मी ने सीरीज अपने नाम कर लिया हैं। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हरमनप्रीत की सेना 20 ओवर में सिर्फ 95 रन ही बना सकी। ऐसे में लग रहा था कि बांग्लादेश मुकाबले को आसानी से अपने नाम कर लेगी। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।
शैफाली वर्मा ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी की और 10 रन डिफेंड किए। आखिरी ओवर में 4 विकेट गिरे और 1 रन बना। शैफाली ने 3 विकेट लिए। इसके अलावा एक विकेट रन आउट से भी मिला। बांग्लादेश को जीत के लिए 12 गेंद पर 14 रन चाहिए थे। उसके हाथ में 5 विकेट थे। 19 वें ओवर में दीप्ति शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने ओवर में सिर्फ 4 रन दिए और एक विकेट भी लिया।
RELATED POSTS
View all