फ्लाइट में बम की सूचना, रायपुर एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक फ्लाइट की इमरजेंसी कराई गई है। दरअसल, नागपुर से कोलकता जा रही इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E812 में होने की सूचना मिली। हड़कंप मचने के बाद रायपुर एयरपोर्ट पर विमान को इमरजेंसी लैंडिंग कराई थी। फ्लाइट से यात्रियों को उतारा गया। वहीं आईएसएफ और रायपुर पुलिस की टीम एयरक्राफ्ट की जांच फ्लाइट की जांच में जुटे है।

जानकारी के अनुसार, विमान में 187 यात्री और 6 क्रू स्टाफ मौजूद थे। इन सभी की सुरक्षा के मद्देनजर विमान को रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। अधिकारियों का कहना है कि बम की सूचना के बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत तत्काल कार्रवाई की गई और फ्लाइट की पूरी जांच की जा रही है। इस घटना के कारण एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि बम की धमकी मिलने के बाद 187 यात्रियों और चालक दल के 6 सदस्यों को तुरंत एयरपोर्ट पर उतरा गया। अनिवार्य सुरक्षा जांच की गई. सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी कर दिया गया है। बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। सभी यात्रियों को सुरक्षित फ्लाइट से बाहर निकाला गया। विमान को तुरंत खाली करवा कर सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी-कर्मचारी ने फ्लाइट की जांच कर रहे हैं।


Spread the love