Inside Story : अंतिम ओवर में मिली हार के बाद रात भर नहीं सो पाए Mohit Sharma, बयां किया टूटे दिल का हाल

Spread the love

रायपुर। Inside Story : आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई ने गुजरात को हराकर IPL इतिहास का पांचवां खिताब जीता। इस मैच में गुजरात ने लगभग हारे हुए मैच में शानदार कमबैक किया। इसमें पूरा योगदान मोहित शर्मा का रहा। लेकिन रायडू के ताबड़तोड़ पारी के बाद गुजरात मैच हारते हुए दिखाई दे रहे थे। लेकिन मोहित शर्मा ने अपने गेंदबाजी से शानदार वापसी की

चेन्नई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन चाहिए थे और मोहिता ने तीन पिन-पॉइंट यॉर्कर डालकर चार गेंदों में सिर्फ 3 रन दिए। ये वो पल था जब धोनी समेत करोड़ों सीएसके फैंस को लगा कि चेन्नई ये मैच हार जाएगी लेकिन रविंद्र जडेजा ने आखिरी दो गेंदों पर चौका छक्का लगाकर 10 रन बना दिए और चेन्नई ने चमत्कारिक जीत हासिल कर ली।

Read More : Inside Story : कभी भारत आने के लिए आनाकानी करते थे कई देश के खिलाड़ी, भारतीय टीम की उड़ाते थे खिल्ली, अब IPL में भाग लेने अपने बोर्ड से भी कर लेते है लड़ाई

 

इस करीबी हार के बाद, मोहित शर्मा ने पहली बार अपना रिएक्शन दिया है। मोहित शर्मा ने कहा है कि उस हार के बाद वो सो तक नहीं पाए और सोचते रहे कि आखिर गलती कहां हुई। एक मिडिया से बातचीत के दौरान मोहित ने कहा, “मैं सो नहीं सका। सोचता रहा क्या अलग करता जो मैच जीत जाते। क्या होता अगर मैं इस गेंद या उस गेंद को डालता? ये अब अच्छा एहसास नहीं है। कहीं न कहीं कुछ गायब है लेकिन मैं आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा हूं।”

इसके अलावा, अंतिम ओवर फेंकने से पहले मोहित ने अपने गेम प्लान के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि उन्होंने नेट प्रैक्टिस में ऐसी परिस्थितियों का अभ्यास किया था और वो फाइनल में इस परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार थे। मोहित ने आगे बोलते हुए कहा, “मैं जो करना चाहता था उसके बारे में मेरा दिमाग बहुत स्पष्ट था।”


Spread the love