Iphone Ban : चीन के सरकारी अधिकारी अब नहीं कर पाएंगे Iphone का उपयोग, सरकार ने इस वजह से लिया बड़ा फैसला

Spread the love

 

नई दिल्ली। Iphone Ban : चीन के एपल समेत अन्य कंपनियों के स्मार्टफोन्स के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। सरकार का ये आदेश सरकारी अधिकारियों पर लागू होगा। दफ्तर में इन डिवाइसों के लाने और काम के लिए कहा गया है। वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी एक रिपोर्ट में ये दावा किया है।

केवल देश में निर्मित हुए स्मार्टफोन को ही चीन सरकार ने इस्तेमाल करने के लिए कहा है। मिली जानकारी अनुसार, एपल को छोड़कर चीन ने किसी भी दूसरी मैन्युफैक्चरर का नाम नहीं लिया है। अभी तक एपल ने इसके बारे में कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं, चीन की सरकार ने भी इस पाबंदी के बारे में ऑफिशियल तौर कोई भी जानकारी नहीं दी है।

‘वंडरलस्ट’ इवेंट से बड़ी कार्रवाई

चीन ने सरकारी अधिकारियों के आईफोन इस्तेमाल करने पर यह प्रतिबंध ऐसे समय में लगाया है, जब कंपनी 12 सितंबर को कैलिफोर्निया में वंडरलस्ट इवेंट करने वाली है। इस इवेंट में एपल आईफोन 15 सीरीज के साथ एपल वॉच सीरीज 9 और एपल वॉच अल्ट्रा 2 को भी लॉन्च कर सकता है।

अमेरिका पर लगा जासूसी का आरोप

तीन महीने पहले रूस ने अमेरिका पर आईफोन से जासूसी करने का आरोप लगाया था। हालांकि एपल ने सभी आरोपों को खारिज किया था। एपल ने कहा था, ‘हमने कभी भी किसी देश की सरकार के साथ मिलकर फोन में छेड़छाड़ नहीं की है और न ही कभी करेंगे।’


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *