रायपुर। IPL-16 में आज रोमांच का डबल डोज देखने को मिलेगा। यानि आज दो मुकाबले देखने को मिलेंगे। पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स और पंजाब किंग्स आमने सामने होंगी। यह मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
RCB की टीम का दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है। दोनों टीमों के बीच हुए 29 मुकाबलों में RCB ने 17 जीते हैं और दिल्ली के हिस्से 10 जीत आई है। पिछले तीन मुकाबले भी RCB के नाम ही रहे हैं। ऐसे में आंकड़े भी RCB का पलड़ा भारी बता रहे हैं।
RCB Vs DC संभावित प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, डेविड विली, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज.
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मनीष पांडेय, यश धुल, रोवमन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्त्या और मुस्तफिजुर रहमान.
Read More : KKR Vs SRH : क्या कोलकाता की विजयी रथ को रोक पाएगी ऑरेंज आर्मी, या फिर मिलेगी मात, जानें आंकड़ों में कौन सी टीम है बेस्ट…
वहीं पंजाब और लखनऊ के बीच खेले गए मुकाबले के आंकड़ों की बात करे तो आईपीएल के इतिहास में यह दोनों टीमें अभी तक एक बार ही भिड़ी है. क्योंकि लखनऊ ने पिछले ही वर्ष अपना डेब्यू किया. दोनों टीम साल 2022 में भिड़ी थी. उस मुकाबले में केएल राहुल की जायंटस किंग्स पर भारी पड़ी थी.
PBKS Vs LSG संभावित प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), यश ठाकुर, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आवेश खान, मार्क वुड और रवि बिश्नोई
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम करन, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, नताह्न एलिस, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह