IPL 2023 : आज फिर खेले जाएंगे डबल हेडर मुकाबले, चेन्नई और लखनऊ जीती तो मिलेगी प्लेऑफ में एंट्री, DC और KKR बिगाड़ सकती हैं दोनों टीम का खेल?
May 20, 2023 | by livekhabar24x7.com
नई दिल्ली। IPL2023 को आईपीएल इतिहास का सबसे रोमांचक सीजन माना जा रहा हैं। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कई टीमों के बीच रोमांचक जंग चली रही है। 66 मैच खत्म हो चुके हैं, लेकिन अब तक सिर्फ एक ही टीम अंतिम चार में जगह बना पाई है। वहीं सिर्फ दो टीम रेस से बाहर हुई हैं। इसके आलावा बाकी 7 टीमों की उम्मीदे जीवित हैं।
CSK vs DC
आज दो मैच मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें दूसरे और तीसरे स्थान की टीमें मिल सकती हैं। दोपहर 3:30 बजे से खेले जानें वाले पहले मुकाबले में 4 बार की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। दिल्ली के पास खोलने के लिए कुछ नहीं हैं। ऐसे में वे चेन्नई का खेल बिगड़ सकती हैं। अगर आज वे चेन्नई को हराने में सफल रही तो चेन्नई 15 अंक में ही रुक जाएगी। और अंतिम 4 में जगह बनाने के लिए बाकि टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना पड़ेगा।
हेड टू हेड
आईपीएल इतिहास दिल्ली और चेन्नई के बीच अबतक कुल 28 मुकाबले खेले गए हैं। इन मैचों में चेन्नई ने 18 बार मैच अपने नाम किया है। वहीं दिल्ली ने 10 मुकाबले में चेन्नई को मात दी है। हेड टू हेड आंकड़े में सीएसके का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
संभावित प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स : डेविड वॉर्नर(कप्तान), पृथ्वी शॉ/मुकेश कुमार, रीले रूसो, फिल साल्ट(विकेटकीपर), अक्षर पटेल,अमन खान, यश धुल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, इशांत शर्मा, खलील अहमद।
चेन्नई सुपर किंग्स : डेवोन कॉन्वे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे/मतीशा पथिराना, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी(कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, महीष तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे।
Read More : RR vs PBKS IPL 2023 : आज पंजाब और राजस्थान के बीच होगा घमाशान, हारने वाली टीम हो जाएगी प्लेऑफ की रेस से बाहर, जानें संभावित प्लेइंग-11
KKR vs LSG
आज का दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच शाम 7:30 बजे से ईडन गार्डन में खेला जाएगा। अगर इस मुकाबले को लखनऊ जीतने में सफल रही तो सीधे प्लेऑफ में एंट्री मारेगी। वहीं इस मैच से पहले चेन्नई का आखिरी लीग मुकाबला खेला जा चूका रहेगा। इसका मतलब ये कि लखनऊ के पास अपने रन रेट को चेन्नई से मजबीत करने का भी मौका रहेगा।
हेड टू हेड
आईपीएल इतिहसा में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच अबतक कुल 2 बार मुकाबले खेले गए हैं। इन दोनों मैचों लखनऊ ने केकेआर को मात दी है। ऐसे में लखनऊ का पलड़ा केकेआर पर भारी नजर आ रहा है।
संभावित प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती।
लखनऊ सुपर जाएंट्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, स्वप्निल सिंह, मोहसिन खान।
RELATED POSTS
View all