IPL 2023 : आज खेले जाएंगे डबल हेडर मुकाबले, पहले हार्दिक करेंगे RRR की चुनौती का सामना, दूसरे मैच में हैदराबाद और दिल्ली के बीच होगी भिड़ंत

Spread the love

 

दिल्ली : IPL 2023 में रोजाना एक से बढ़कर एक मजेदार मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। वहीं आज क्रिकेट प्रेमियों को रोमांच का डबल डोज मिलने वाला हैं। पहले मुकाबले में गुजरात टाइटन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला कोलकाता में दोपहर बाद 3.30 बजे शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच इस सीजन में यह दूसरी टक्कर है।

बता दे कि कोलकाता और गुजरात के बीच इस सीजन में यह दूसरी टक्कर है। पिछले मैच में केकेआर ने बाजी मारी थी। तब आखिरी ओवर में रिंकू सिंह ने लगातार 5 छक्के लगाकर कोलकाता टीम को जीत दिलाई थी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

कोलकाता : एन जगदीसन (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर/सुयश शर्मा (इम्पैक्ट प्लेयर), नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, डेविड वीस, वैभव अरोड़ा, सुनील नरेन, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती.

गुजरात : ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल/ जोश लिटिल (इम्पैक्ट प्लेयर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशीद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद और मोहित शर्मा.

Read More : MI Vs SRH IPL 2023 : आज मुंबई को टक्कर देगी ऑरेंज आर्मी, हेड टू हेड आंकड़ों में इस टीम का पलड़ा भारी, जानें संभावित प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दिल्ली ने पिछले पांच मैचों में हार के बाद 2 जीत दर्ज की है। हैदराबाद भी पिछला मुकाबला हार कर आ रही है। आईपीएल में अबतक दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद टीम के बीच कुल 22 मुकाबले खेले गए हैं जिसमे से 11 मैच दिल्ली ने जीते हैं तो वही 11 मैच हैदराबाद टीम ने भी जीते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

दिल्ली : डेविड वॉर्नर (कप्तान), सरफराज खान (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, रिली रूसो, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, ललित यादव, कुलदीप यादव, एरिक नार्जे, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार

हैदराबाद : एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा , राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, अब्दुल समद, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, आदिल रशीद.


Spread the love