IPL 2023 : RCB के फैंस ने मनाया मुंबई की जीत का जश्न, सोशल मीडिया पर लगा दी मैंगो की बाढ़, नवीन-उल-हक हो रहे भयंकर ट्रोल

Spread the love

 

Raipur : IPL 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 81 रन से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। यह एलिमिनेटर मुकाबला चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला गया। अब मुंबई इंडियंस का सामना क्वालिफायर-दो में डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस से होगा। चेन्नई की टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है।

लखनऊ की शर्मनाक हार के बाद विराट कोहली के फैंस ने तेज गेंदबाज नवीन उल-हक और LSG की टीम को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है। नवीन उल-हक और LSG की टीम को लेकर अब सोशल मीडिया पर मीम्स की बारिश होने लगी है। यहाँ तक कि मुंबई के खिलाडियों ने भी मैच जीतने के बाद नवीन को ट्रोल कर दिया।

Read More : LSG vs MI IPL 2023 : मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस, लखनऊ करेगी पहले गेंदबाजी, देखें पूरी प्लेइंग 11

 

मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी संदीप वॉरियर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘आम’ के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें उनके साथ और दो खिलाड़ी विष्णु विनोद और कुमार कार्तिकेय बैठे दिखाई दे रहे हैं। तीनों के सामने तीन आम पड़े हैं और सभी खिलाड़ी गांधी जी के तीन बंदर की तरह बुरा ना बोलो, बुरा ना सुनो और बुरा ना देखों वाले पोज देते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए वॉरियर ने लिखा ‘मीठे आम का सीजन’। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद वॉरियर ने यह पोस्ट डिलीट कर दी, हालांकि तब तक कई फैंस इसका स्क्रीनशॉट ले चुके थे।

क्या है विवाद
विराट कोहली और नवीन उल हक की यह भिड़ंत आईपीएल 2023 के 43वें मुकाबले में हुई थी जब आरसीबी की टीम लखनऊ मैच खेलने के लिए गई थी। मैच खत्म होने के बाद एलएसजी के मेंटोर गौतम गंभीर भी विराट से भिड़ गए थे जिसके बाद बीसीसीआई ने इन तीनों पर जुर्माना ठोका था।

इस झड़प के बाद विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एलएसजी के मैच की एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसके बाद नवीन उल हक ने भी आरसीबी के एक मैच की तस्वीर पोस्ट करते हुए ‘स्वीट मैंगो’ लिखा था। इस घटने के बाद ही ‘आम’ आईपीएल में आम नहीं रह गया।

https://twitter.com/imAvi_18/status/1661430611087851520?s=20


Spread the love