नई दिल्ली। IPL 2023 के 56वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स (KKR vs RR) की टीम आमने सामने होंगी। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। केकेआर की टीम ने अपने पिछले मैच में जीत हासिल की थी वहीं राजस्थान रॉयल्स को पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों करारी शिकस्त मिली थी।
हेड टू हेड आंकड़े
केकेआर और राजस्थान ने अब तक कुल 26 बार एक-दूसरे का सामना किया है। जिसमें 14 बार कोलकाता और 12 बार राजस्थान ने जीत दर्ज की है। वहीं, ईडन गार्डन्स पर दोनों टीमों ने 8 मुकाबले खेले हैं। जिसमें केकेआर को 6 और राजस्थान को 2 में जीत मिली है।
संभावित प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स: जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज, नितीश राणा (C), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, याहस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (C), शिमरोन हेटमायर, जो रूट, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, मुरुगुन अश्विन, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और कुलदीप यादव।