IPL 2024 : गौतम गंभीर ने छोड़ा LSG का साथ, अब इस टीम के बने मेंटर…

Spread the love

नई दिल्ली। IPL 2024 : भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने लखनऊ सुपर जाएंट्स का साथ छोड़ दिया है। इससे पहले टीम के हेड कोच एंडी फ्लावर ने टीम का साथ छोड़ दिया था। गौतम गंभीर ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट कर इस बारे में जानकारी दी है। अब वह कोलकाता नाइट राइडर्स के नए मेंटर बने हैं।

गंभीर ने बुधवार को अपने पोस्ट में लिखा- एलएसजी ब्रिगेड! जैसा कि मैं लखनऊ सुपर जाइंट्स के साथ अपनी शानदार यात्रा की समाप्ति की घोषणा कर रहा हूं। इस पल में मैं सभी खिलाड़ियों, कोचों, सहयोगी स्टाफ और हर उस व्यक्ति जिसने इस यात्रा को यादगार बनाया है, के प्रति प्यार और आभार व्यक्त करता हूं। मैं डॉक्टर संजीव गोयनका को उनकी शानदार लीडरशिप के लिए धन्यवाद कहना चाहूंगा कि उन्होंने एक शानदार फ्रेंचाइजी तैयार की। मुझे यकीन है कि यह टीम भविष्य में शानदार खेल दिखाएगी और सभी लखनऊ के फैंस का सिर गर्व से ऊंचा करेगी। एलएसजी ब्रिगेड को बहुत बहुत शुभकामनाएं।

Read More : IND vs WI 1st T20 : टीम इंडिया का फ्लॉप शो! आखिरी 5 ओवर में 37 रन नहीं बना सके IPL के धुरंधर, विंडीज ने 4 रन से जीता मैच…

 

गंभीर पहले भी केकेआर के साथ काम कर चुके हैं। वह कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान रह चुके हैं और उनकी कप्तानी में केकेआर ने 2012 और 2014 में दो बार आईपीएल का खिताब जीता था। गंभीर 2011 से 2017 तक केकेआर के कप्तान रहे थे और अब वह इस टीम के मेंटर के तौर पर काम करेंगे। अपनी वापसी पर गंभीर ने कहा- मैं भावुक व्यक्ति नहीं हूं और बहुत सी चीजें मुझे प्रभावित नहीं करतीं, लेकिन ये अलग है।

मैं वहीं पर वापस आ गया हूं जहां से सब शुरू हुआ था। अब जब मैं एक बार फिर की बैंगनी और सुनहरे रंग की जर्सी पहनने के बारे में सोच रहा हूं तो मेरे गले में रुंधन और दिल में आग है। मैं न केवल केकेआर में वापस आ रहा हूं बल्कि मैं सिटी ऑफ जॉय में वापस आ रहा हूं। मैं वापस आ गया हूं। मैं भूखा हूं। मैं 23वें नंबर का खिलाड़ी हूं। आमी केकेआर।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *