IPL 2024 Schedule : इस दिन से शुरू होगा क्रिकेट का महाकुंभ, पहले फेज में खेले जाएंगे 21 मुकाबले, जानिए क्यों नहीं आया पूरा शेड्यूल?

Spread the love

नई दिल्ली। IPL 2024 Schedule : क्रिकेट प्रेमियों का इन्तजार अब ख़त्म हो गया हैं। दरअसल क्रिकेट के महाकुम्भ यानी IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) के 17वें सीजन का पहला शेड्यूल जारी कर दिया गया हैं। जिसके अनुसार 22 मार्च से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। आईपीएल 2024 के अभी पहले 17 दिनों के मुकाबलों का शेड्यूल ही जारी हुआ है। आईपीएल 2024 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। आमतौर पर पहला मैच पिछले सीजन के फाइनलिस्ट का होता है लेकिन ऐसा इस बार नहीं हुआ है।

IND VS ENG 3rd Test : राजकोट में भारत ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में दर्ज की अपनी सबसे बड़ी जीत, इंग्लैंड को 434 रन से दी करारी शिकस्त

चार डबल हेडर मुकाबले भी होंगे
अभी तक जारी किए गए शेड्यूल में चार डबल हेडर मुकाबले भी होने वाले हैं। सीजन के दूसरे दिन 23 मार्च, तीसरे दिन 24 मार्च के बाद 31 मार्च और 7 अप्रैल को चार डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। इस दौरान हर टीम लगभग-लगभग अपने 4-4 मुकाबलें खेलेंगी।

क्यों नहीं आया पूरा शेड्यूल?
भारत में इस साल होने वाले लोकसभा चुनावों के कारण ही शेड्यूल के अनाउंसमेंट में देरी हुई है। अभी भी बचे हुए मुकाबलों का शेड्यूल चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद ही तय हो पाएगा। आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने पहले ही बताया था कि चुनाव की फाइनल तारीखों के बाद ही पूरा शेड्यूल आएगा और पहले दो भागों में शेड्यूल जारी होगा। अयह मुकाबला चेन्नई होस्ट करेगी और चेपॉक के मैदान पर यह मैच खेला जाएगा। जबकि गुजरात टाइटंस अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को मुंबई इंडियंस के साथ खेलेगी।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *