नई दिल्ली। IPL 2024 : आज दर्शकों को डबल हेडर मुकाबला देखने को मिलेगा। पहला मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरे मुकाबले में कोलकाता और हैदराबाद की टीमें आमने सामने होंगी। पिछले सत्र के खराब प्रदर्शन को भुलाकर दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग के नये सत्र में शनिवार को जब आमने सामने होंगे तो सभी की नजरें महीनों बाद मैदान पर लौट रहे दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत पर टिकी होंगी। पहला मैच दोपहर 3 : 30 बजे से शुरू होगा।
दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी साव, स्वस्तिक चिकारा, यश ढुल, एनरिच नॉर्किया, ईशांत शर्मा, झाय रिचर्डसन, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, प्रवीण दुबे, रसिक डार, विकी ओस्तवाल, अक्षर पटेल, जैक फ्रेजर गुर्क, ललित यादव, मिचेल मार्श, सुमित कुमार, अभिषेक पोरेल, कुमार कुशाग्र, रिकी भुई, शाइ होप, ट्रिस्टन स्टब्स ।
पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), जितेश शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत भाटिया, रिली रोसोयू, शशांक सिंह, क्रिस वोक्स, विश्वनाथ प्रताप सिंह, आशुतोष शर्मा, तनय त्यागराजन, अथर्व तायडे, ऋषि धवन, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुत चहार, विद्वत कावेरप्पा, हर्षल पटेल ।
Read More : IPL RCB vs CSK : बेंगलुरु ने जीता टॉस, चेन्नई करेगी पहले गेंदबाजी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दूसरा मुकाबला भी होगा रोमांचक
आईपीएल के 17वें सीजन के तीसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगा। इस मुकाबले में केकेआर की टीम श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेलने उतरेगी जो पिछले सीजन में अपनी पीठ की सर्जरी होने की वजह से नहीं खेल सके थे। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पैट कमिंस की कप्तानी में खेलने उतरेगी।
संभावित प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (सी), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, पैट कमिंस (सी), शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक