नई दिल्ली। आईपीएल 17 का आगाज आज चेन्नई और बेंगलुरु के भिड़ंत से होने जा रहा है। यह मैच एमए चिंदम्बरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि पिच बोलिंग के लिहाज से बेहतर नजर आ रही है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), अल्ज़ारी जोसेफ, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, रीस टॉपले, टॉम कुरेन , स्वप्निल सिंह, विजयकुमार वैश्य, लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर, विल जैक्स, सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, मनोज भंडागे, यश दयाल, सौरव चौहान, राजन कुमार, हिमांशु शर्मा
चेन्नई सुपर किंग्स टीम : रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, समीर रिजवी, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, मोइन अली, मुस्तफिजुर रहमान। मिचेल सेंटनर, तुषार देशपांडे, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, आरएस हंगरगेकर, शेख रशीद, निशांत सिंधु, अरावेली अवनीश