रायपुर। केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा को देश की गुप्तचर संस्था रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के नए प्रमुख नियुक्त किया है। 1988 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस रवि सिन्हा मौजूदा चीफ सामंत गोयल, आईपीएस (पंजाब 84) का स्थान लेंगे, जो 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। रवि सिन्हा, दो साल तक इस पद पर रहेंगे। अभी तक वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कैबिनेट सचिवालय में स्पेशल सेक्रेटरी के रैंक पर तैनात हैं।
Chhattisgarh IPS officer Ravi Sinha will be new chief of Research and Analysis Wing: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) June 19, 2023
रवि सिन्हा 1988 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। रवि सिन्हा से पहले सामंत गोयल का बतौर रॉ चीफ कार्यकाल कई उपलब्धियों भरा रहा। सामंत गोयल के रॉ चीफ रहते ही पाकिस्तान में बालाकोट एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया गया। साथ ही जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया गया।