इजरायल ने गाजा के स्कूल पर दागी मिसाइल, हमले में 22 की मौत

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

गाजा। गाजा और इजरायल के बीच जंग जारी है। गाजा में फिलिस्तीनियों पर लगातार इजरायल का हमला जारी है। अब इजरायल ने एक स्कूल को निशाना बनाया है। यहां मिसाइल अटैक में 22 फिलिस्तीनी के मौत की खबर है। घटना से चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले में मरने वाले इजरायल और हमास के बीच जारी जंग की वजह से विस्थापित हुए थे और जान बचाने के लिए स्कूल में शरण ले रखी थी, लेकिन इजरायली सेना ने यहां भी भीषण बमबारी कर दी।

फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मिसाइल अटैक पर कहा कि ये पहली बार नहीं है जब इजरायल ने स्कूल पर बम गिराए हो. इससे पहले भी वो कई बार ऐसा कर चुका है। एक विस्थापित फिलिस्तीनी फेरियल डलौल ने कहा, “एक पर कई मिसाइलों से हमला किया गया. हमने अपने आसपास को धुएं और पत्थरों से ढका हुआ देखा. हमारे लोगों के शव बिखरे हुए थे। ये दृश्य दिल को तोड़ देने वाले थे। हमारे साथ ऐसा क्यों हो रहा है। हमने क्या गलती की है?”

वहीं इजरायली सेना ने बयान जारी कर बताया कि स्कूल में हमास के लड़ाके छिपे हुए थे। उन्हें निशाना बनाया गया। वहीं, फिलिस्तीनी प्रशासन का कहना है कि स्कूल में कोई हमास का लड़का नहीं था बल्कि वो लोग थे जो इजरायली बमबारी में अपना सबकुछ गवां चुके थे। पिछले साल अक्टूबर से गाजा में जारी इजरायली बमबारी में अबतक 41 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं, जबकि 91 हजार से ज्यादा घायल हुए हैं।


Spread the love