Israel-Palestine War : युद्ध के बीच इजरायल में फंसी नुसरत बरूचा, एक्ट्रेस की टीम ने दी बड़ी अपडेट

Spread the love

 

नई दिल्ली। Israel-Palestine War : सोनू के टीटू की स्वीटी फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस नुसरत बरूचा इजरायल में फंस गई। लगभग 1 महीने से चल रहे इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जंग में अबतक कई लोगों की मौत हो गई है। वहीं लगातार धमाके हो रहे है। ऐसे में एक्ट्रेस नुसरत की फसने की खबर ने सभी को चौंका दिया। वहीं उनकी टीम ने पूरे मामलें में बड़ी अपडेट दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, नुसरत भरुचा हाइफ़ा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का हिस्सा बनने के लिए इजरायल गई थीं। लेकिन इसी बीच वहां जंग छिड़ गई और नुसरत वहां फंस गईं। एक्ट्रेस की टीम ने इस बारे में जानकारी दी थी।

उनकी टीम ने जानकारी देते हुए कहा था कि एक्ट्रेस एक बेसमेंट में हैं और सुरक्षित हैं। लेकिन चिंता उस वक्त बढ़ गई थी जब नुसरत से इस बातचीत के बाद उनकी टीम का संपर्क टूट गया था। उनकी टीम ने कहा था- हम संपर्क नहीं कर पा रहे हैं।

हम नुसरत को सुरक्षित रूप से भारत वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं और आशा करते हैं कि वह स्वस्थ और सुरक्षित तरीके से वापसी करेंगी। अब ताजा जानकारी के मुताबिक, नुसरत सुरक्षित रुप से एयरपोर्ट पहुंच चुकी हैं। जल्द ही वो वॉर जोन से बाहर निकलने के लिए फ्लॉइट बोर्ड करेंगी।

Israel-Palestine War : इंडिया लौटीं नुसरत भरुचा

Israel-Palestine War : युद्ध के बीच इजरायल में फंसी नुसरत अब अपने देश सुरक्षित लौट आई हैं। मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए एक्ट्रेस की पहली झलक सामने आई है। एक्ट्रेस बिल्कुल सही सलामत हैं। हालांकि, वो काफी परेशान लग रही हैं। उनके चेहरे पर मायूसी साफ दिखाई दी।

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *