फिर गरमाया छत्तीसगढ़ PSC चयन का मुद्दा, प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को सौपा ज्ञापन, महामहिम से की ये मांग

Spread the love

 

रायपुर। छतीसगढ़ में बीते कई दिनों से पीएससी परीक्षा 2021 के परिणाम को लेकर काफी विवाद चल रहा हैं। इसको लेकर राजनीति भी गरमाई हुई हैं। वहीं राजनितिक दल भी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी बीच एक प्रतिनिधिमंडल ने इस मुद्दे को लेकर राज्यपाल से मुलाकात की। इसमें उज्जवल दीपक, गौरी शंकर श्रीवास, राहुल टिकरिहा, स्मिता सिंह और जसपाल सिंह सूरी शामिल थे।

Read More : UPSC Exam Result 2022 : UPSC में CG के युवाओं ने किया कमाल, आकाश और दिव्या का IPS के लिए हुआ सलेक्शन

 

इस दौरान उन्होंने महामहिम से CBI जांच कराने की भी मांग की। प्रतिनिधिमंडल द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि परिणाम छत्तीसगढ़ के लाखों युवा उम्मीदवारों के लिए चिंता का विषय है। सीजीपीएससी 2021 परीक्षा में अधिकारियों और राजनेताओं के बच्चों का “आकस्मिक” चयन एक ऐसा मुद्दा है जो पीएससी उम्मीदवारों के सपनों को मार रहा है। राज्य के युवाओं को पीएससी के अधिकारियों ने एक संगठित अपराध स्तर के तौर-तरीकों के माध्यम से धोखा दिया है और सभी तथ्य यह संकेत दे रहे हैं कि परीक्षा की पूरी प्रक्रिया में अधिकारियों और राजनेताओं के बच्चों को लाभ पहुंचाने के लिए धांधली की गई है।

राज्यपाल से की ये मांगे
1. इस मामले की सीबीआई जांच हो

2. पीएससी 2021 के परिणाम रद्द करें

3. पीएससी के अध्यक्ष श्री टामन सोनवानी का निलंबन

4. पीएससी परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक का निलंबन

5. पीएससी के अध्यक्ष और परीक्षा नियंत्रक का नार्को टेस्ट


Spread the love