हैदराबाद। IT Raid : हैदराबाद में आज आयकर विभाग की टीम ने किंग्स ग्रुप (Kings Group) के मालिक के घर रेड मारी हैं। सुबह से ही यहां छापे की कार्रवाई जारी हैं।
बता दे कि इससे पहले आय से अधिक संपति के मामले में पहले भी किंग्स ग्रुप होटल में रेड पड़ चुकी हैं। उस समय दो दिन तक चली सर्च की कार्रवाई के दौरान टीम को 2 करोड़ रुपए की नकदी मिली थी। जिसे आयकर विभाग ने जब्त कर लिया था।