IT Raid : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सक्रीय हुई आईटी विभाग, रायगढ़ में कारोबारी के ठिकानों पर दी दबिश
January 18, 2024 | by livekhabar24x7.com
रायगढ़। IT Raid : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आईटी की टीम सक्रीय हो गई हैं। आज आईटी की टीम ने रायगढ़ के बंटी डालमिया के पार्क एवेन्यू घर पर दबिश दी है। इनकम टैक्स के लगभग 100 से ज्यादा अधिकारी एवं कर्मचारी की मौजूदगी में बंटी डालमिया के घर, ऑफिस और प्लांट में कार्रवाई जारी है।
Read More : IT Raid : छापेमारी के दौरान मिला नोटों का अंबार, कैश गिनते-गिनते मशीनें हुईं खराब
आपको बता दें कि इनकम टैक्स के कर्मचारी एवं अधिकारी लगभग 20 से ज्यादा गाड़ियों में बंटी डालमिया के घर, ऑफिस और प्लांट में पहुंचे। बताया जा रहा कि बंटी डालमिया कोयला व्यवसाय के अलावा इंडस एनर्जी में पाटनर के साथ ही ओड़िशा में भी कई संस्थान में पार्टनर है। इसके अलावा खुद कई संस्थान को संचालित करते हैं। छापा मारने वाले आईटी के अधिकारी दूसरे प्रदेश के बताए जा रहे हैं। जिस गाड़ी से आए हैं उसमें ओड़िशा का नंबर प्लेट लगा है।
RELATED POSTS
View all