रायपुर। IT Raid : आज सुबह से कारोबारियों और बिल्डर्स समेत मंत्रियों के घर पर भी आईटी का छापा जारी है। वहीं पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के साथ-साथ उनके निज सहायक राजेश वर्मा के घर पर भी छापा पड़ा है। राजेश का घर बलरामपुर के राजपुर में है। इसी घर में 4 गाड़ियों में आईटी की टीम पहुंची है। सभी को घर के अंदर बन्द करके पूछताछ की जा रही है।
Read More : IT Raid : कारोबारी के ठिकानों पर आयकर विभाग की दबिश, 3 गाड़ियों में पहुंचे अफसर, देर रात से आज सुबह तक चली छापेमारी
OSD रहे अधिकारी के घर भी रेड
पूर्व खाद्य मंत्री अमर जीत भगत के OSD रहे राज्य प्रशासनिक अधिकारी अतुल शेट्टे के घर भी आईटी की रेड पड़ी है। रायगढ़ नगर स्थित बंगलापारा आवास में आईटी की टीम ने दबिश दी। इनके घर भी जांच चल रही है।
बदनाम करने की है साजिश
छापे की कार्रवाई के बीच पूर्व मंत्री अमरजीत भगत अपने घर से बाहर निकल गए। उन्होंने मीडिया कर्मियों से कहा कि उन्हें परेशान करने के लिए यह कार्रवाई हो रही है। उन्होंने कहा कि मेरा नाम लोकसभा चुनाव के दावेदारों में है। इसलिए मुझे बदनाम करने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई हो रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी की यात्रा भी होने वाली है। इसे भी विफल करने के लिए साजिश रचकर यह कार्रवाई की जा रही है।