ITBP के जवानों को मिली बड़ी सफलता, अबूझमाड़ के जंगल में बरामद किया आईईडी बम

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

नारायणपुर। जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां पर आईटीबीपी के जवानों को बड़ी सफलता मिली हैं। बताया जा रहा हैं कि जवानों ने अबूझमाड़ के कुतुलनार के जंगल में भारी मात्रा में आईईडी बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक ITBP के जवान इस बीच कस्तूरमेटा कैंप से नक्सल ऑपरेशन में निकले थे।

मिली जानकारी के अनुसार नक्सल ऑपरेशन के दौरान अबूझमाड़ के कुतुलनार के जंगल में उन्होंने नक्सलियों के हथियार सहित बम मिला है। दरअसल ITBP जवान कस्तूरमेटा कैंप से नक्सल ऑपरेशन के लिए निकले हुए थे। तभी जवानों ने खतरनाक हथियार के साथ आईईडी बम भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि 53 वीं वाहिनी सेनानी अमित भाटी ने इस पूरी घटना की पुष्टि की है।


Spread the love