Jagdalpur News : बेमौसम बारिश के साथ आई आंधी ने मचाई तबाही, CRPF कैंप में 6 बैरक टूटे, 11 जवान घायल
May 19, 2023 | by livekhabar24x7.com
जगदलपुर। Jagdalpur News : बेमौसम बारिश और आंधी तूफ़ान से जगदलपुर में तबाही मची। हवाएं इतनी तेज थी कि कई शहरी क्षेत्रों में पेड़ धराशायी हो गए। आंधी के चलते बिजली के पोल के साथ हाईटेंशन तार भी टूटकर सड़कों पर बिखर गए है। वहीं केशलूर के आगे स्थित सेड़वा 241 बस्तरिया बटालियन सीआरपीएफ कैम्प में 6 बैरक टूटे गए। इस दौरान 11 जवान घायल हुए है। घायल जवानों का कैम्प के यूनिट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब कैंप में करीब 120 जवान तैनात थे। इन्ही में से 11 जवान चोटिल हो गए है। अन्य मौजूद जवानों को बड़ी चोट नहीं आई है।
RELATED POSTS
View all