Jaipur Petrol Pump Blast: भीषण हादसे में 7 की मौत, 30 वाहन जलकर खाक

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

जयपुर। शुक्रवार सुबह जयपुर-अजमेर हाईवे पर भांकरोटा इलाके में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। एक CNG टैंकर में हुए ब्लास्ट के बाद आग ने 30 से अधिक वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 35 लोग सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। प्रशासन के मुताबिक मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।

CNG टैंक में ब्लास्ट से मची तबाही

Jaipur Petrol Pump Blast: प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह करीब 5:30 बजे हुआ जब एक CNG टैंकर ने अन्य वाहनों को टक्कर मार दी। इसके बाद टैंकर में जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे आसपास खड़ी गाड़ियों और दो सवारी बसों में आग लग गई। हादसे के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।

डिप्टी सीएम और गृह राज्यमंत्री पहुंचे घटनास्थल

राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर बताया कि घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया है।

सीएनजी और पेट्रोल पंप तक नहीं पहुंची आग

Jaipur Petrol Pump Blast: जहां हादसा हुआ, उसके पास सड़क के दोनों ओर सीएनजी और पेट्रोल पंप मौजूद थे। गनीमत रही कि आग वहां तक नहीं पहुंची। प्रशासन की तत्परता और दमकल विभाग की तेज कार्रवाई से एक और बड़ा हादसा टल गया।

प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने SMS अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया और डॉक्टर्स को हर संभव मदद सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। प्रशासन ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही रिपोर्ट सामने आने की संभावना है।

दुखद घटना में प्रशासन और सरकार खड़ी

डिप्टी सीएम बैरवा ने मृतकों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों के साथ है। हादसे के पीड़ितों को उचित मुआवजा देने और राहत प्रदान करने का आश्वासन दिया गया है।


Spread the love