Live Khabar 24x7

Jammu-Kashmir : LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने तीन को किया गिरफ्तार, AK-47, 6 ग्रनेड, IED समेत 20 पैकेट हेरोइन बरामद

May 31, 2023 | by livekhabar24x7.com

नई दिल्ली। Jammu-Kashmir : LOC पर घुसपैठ कर रहे आतंकियों की कोशिश को जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने नाकाम कर दिया है। 30 से 31 मई की रात ख़राब मौसम और भारी बारिश का फायदा उठाकर पुंछ सेक्टर में तीन-चार आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। आतंकियों ने सेना पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्वाई में कुछ आतंकवादी मारे गए।

क्षेत्र की घेराबंदी के बाद तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सर्च अभियान के तहत मौके पर खून के निशान पाए गए है। एक आईईडी और नार्को सहित कुछ हथियारों, युद्ध जैसे सामान के साथ तीन आतंकवादियों को पकड़ा गया है। इस मुठभेड़ में भारीय सेना का एक जवान घायल हो गया है।

LOC के खेरी सेक्टर की चट्टान पोस्ट के पास से जवानों ने तीन संदिग्धों को पकड़ा है। जिनमें से एक के घायल होने की सुचना है। सेना ने हथियार, गोला बारूद और ड्रग्स के पैकेट भी बरामद किया है। एक AK-47, दो पिस्टल, 6 ग्रनेड, एक आईडी और 20 पैकेट हेरोइन मिला है। तीनों से पूछताछ जारी हैं।

RELATED POSTS

View all

view all