Jammu Kashmir : सुरक्षबलों ने गुरुवार को आतंकियों की एक और नापाक कोशिश को विफल कर दिया है। पुलिस और सुरक्षाबलों ने की टीम ने राजोरी के मंजाकोट से चार टिफिन आईईडी और गोली-बारूद बरामद किया है। टीम आसपास के इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चला रही है।
जानकारी के अनुसार, राजोरी के हयातपुर-मंजाकोट इलाके में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया। इस ऑपरेशन के दौरान उन्हों एक वायरलेस सेट, एक टेप रिकॉर्डर, 23 राउंड एके गोलियां और चार टिफिन बॉक्स आईईडी बरामद हुईं।
इससे पहले बुधवार को पुंछ में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के पास से ढाई किलो मादक पदार्थ जब्त किए गया, जो कि तीन पैकेटों में बंद था। वहीं, मंगलवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा के पास से हथियार और नशीले पदार्थ की खेप को जब्त किया गया है।