धीरज कुमार सिंह, जमुई। बिहार के जमुई (Jamui) में मंगलवार को कोर्ट की मुंशी को गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा परिजनों से मिलने जमुई पहुंचे। उन्होंने मुंशी अभय सिंह के परिजनों से मुलाकात की। साथ ही बदमाशों की गोली से घायल हुए दिलीप यादव के परिवार से भी मिले। और न्याय का भरोसा दिलाया।
विजय सिन्हा ने जमुई एसपी से मिलकर थाना प्रभारी को हटाने की मांग की है। इस मौके पर जमुई विधायक श्रेयसी सिंह भी मौजूद थी। इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार के एक मंत्री पर इशारों इशारों में बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बालू तस्करी में जमुई के एक मंत्री की साठगांठ है इसकी निष्पक्ष जांच सीबीआई से कराई जाए।
Read More : Raipur Crime : राजधानी में देर रात मर्डर, पुरानी रंजिश के चलते युवक को उतारा मौत के घाट
इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि सरकार में संवेदनशील लोग बैठे हैं। आज बालू माफिया हो दारू माफिया या भू माफिया, सत्ता में उनकी भागीदारी है। जमुई जिले के अंदर भी बालू का धंधा करने वाले लोग मंत्री हैं। और इनके सह पर राज्य में आपराधिक घटनाएं हो रही है। आज घबराहट में जेडीयू और महागठबंधन के लोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं और कह रहे हैं कि विजय सिन्हा का भी बालू का साइड चल रहा है। मैं सत्ताधारी लोगों को खुली चुनौती देता हूं कि अगर हम यह हमारे परिवार का कोई भी सदस्य इस धंधे में सलिप्त है तो साबित करें मैं तुरंत राजनीतिक से संन्यास ले लूंगा।
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि चमचा और बेलचा से बयान दिलवा रहे हैं जब हम लोग पीड़ित परिवार से मिले तो सब सांप बिल से निकल गया और पुकारने लगा सबका फन जल्द ही कुचल जाएगा। सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि सत्ता में बैठने का नैतिक अधिकार नहीं है राज्यपाल से भी मिलकर मांग किए हैं कि जनादेश का अपमान करके चोर दरवाजे से आकर जिसके साथ सत्ता में बैठे हैं खुलकर प्रशासनिक अराजकता फैलाया जा रहा है।