मुंबई। Jawan BOC Day 1 : बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने एक बार फिर अपनी बादशाहत कायम कर दी हैं। शाहरुख की फिल्म ने पहले ही दिन रिकॉर्ड कायतम किया हैं। फिल्म ने एडवांस बुकिंग से ही रिकॉर्डतोड़ कमाई कर डाली थी। वहीं अब पहले दिन जवान ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है।
शाहरुख खान की फिल्म जवान ने पठान को पीछे छोड़ते हुए पहले दिन रिकॉर्डतोड़ कमाई कर नया इतिहास रच दिया है। पठान ने पहले दिन 57 करोड़ के साथ शुरुआत की थी और इसी के साथ ये फिल्म शाहरुख खान के करियर की सबसे ओपनिंग फिल्म बनी थी। लेकिन फिल्म जवान कमाई के मामले में पठान से भी आगे निकली।
रिपोर्ट के अनुसार, जवान ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। फिल्म ने पहले दिन हिंदी वर्जन में 63 से 65 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। इसी के साथ जवान ने फिल्म पठान का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ये फिल्म शाहरुख खान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। अगर इसी तरह से फिल्म जवान कमाई करती रही तो आने वाले दिनों में ये फिल्म कई नए रिकॉर्ड तोड़ सकती है।