रायपुर। महिलाओं को सशक्त बनाने की ओर छत्तीसगढ़ सरकार अग्रसर है। इसी कड़ी में सीएम साय से जनदर्शन में मिली महिला के लिए बड़ी घोषणा की गई है। दरअसल, जेसीबी चालक महिला दमयंती की काबिलयत को देखते हुए उन्हें जापान में होने वाले एक्सपो में बुलाया गया है। इसे लेकर सीएम साय ने बड़ी घोषणा की है।
सीएम साय ने पोस्ट करते हुए लिखा कि नारीशक्ति को प्रणाम। कल “जनदर्शन” कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की पहली महिला जेसीबी चालक दमयंती सोनी से मुलाकात हुई। यह जानकर बहुत ही खुशी हुई कि दमयंती जी की काबिलियत को देख उन्हें एक्सपो में शामिल होने के लिए जापान से बुलावा आया है। उनकी यात्रा का खर्च हमारी सरकार वहन करेगी। दमयंती जी छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। उनको जापान यात्रा के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।