JD(U) MLA Abuses : गोपाल मंडल ने की सारी हदें पार, पत्रकारों को दी भद्दी-भद्दी गालियां, कहा – हां लहराएंगे पिस्तौल, बाप हो जो मना करोगे, भागो..भक्क***
October 6, 2023 | by livekhabar24x7.com
पटना। JD(U) MLA Abuses : मीडिया के सामने गाली देने वाले विधायक के रूप में छवि निर्माण करने वाले गोपाल मंडल की नई बदसलूकी का वीडियो सामने आया है। शुक्रवार को मर्यादा लांघते हुए जदयू प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से गाली गलौज की साथ ही देख लेने की भी धमकी दे डाली।
डल के बिगड़े तेवरों की बात करें तो वो इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने पत्रकारों को गालियां भी दीं। दरअसल हुआ ये था कि पत्रकारों ने विधायक मंडल से अस्पताल में पिस्टल लहराने के मामले में सवाल पूछा था। बस, इसी बात से भड़के विधायक दबंगई दिखाने लगे।
दरअसल गोपाल मंडल आज जेडीयू प्रदेश कार्यालय में पहुंचे थे। इस दौरान पत्रकारों ने उनसे जब पिछले दिनों भागलपुर के एक अस्पताल में पिस्टल लहराने की बात पूछी तो वो उस सवाल पर आपा खो बैठे और अनाप शनाप बोलने लगे। उन्होंने कहा- ‘अभी भी मेरे पास पिस्टल है दिखाए क्या?’ मंडल ने एक सड़क छाप मवाली की तरह पत्रकारों पर गालियों की बौछार कर दी।
JD(U) MLA Abuses : ‘बाप हो जो मना करोगे….’
पत्रकारों के सवाल पूछने पर गोपाल मंडल कहा, ‘अरे पिस्तौल तो अभी है मेरे पास, दिखावें. दिखावे पिस्टल…क्या कहना चाहते हो, रखते हैं पिस्टल. हम जैसे है न बेल्टवा छूट गया, पिस्टल ले लिए, उसको पैजामा में रखें। जैसे सीढ़ी पर कदम रखें न…हुआ क्या कि पैजामा नीचे गिरने लगा. अरे यार तुम लोग पत्रकार हो, क्या हो? हमको मुश्किल लगता है कमर में पिस्टल रखना…हां-हां लहराएंगे… लहराएंगे तुम लोग हमारा बाप हो? बाप हो जो मना करोगे… भक्क***भागो..भक्क***
RELATED POSTS
View all