Live Khabar 24x7

JEE Advanced Result 2023 : जेईई एडवांस्ड परीक्षा के नतीजे घोषित, वविला चिड़विलास रेड्डी ने किया टॉप, देखें टॉप 10 रैंक होल्डर की लिस्ट

June 18, 2023 | by livekhabar24x7.com

नई दिल्ली। JEE Advanced Result 2023 : इंजनियरिंग एंट्रेंस एक्जाम, JEE Advanced के आज नतीजे जारी कर दिए गए है। जो उम्मीदवार जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट पर अपने आईआईटी जेईई स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

यह परीक्षा आईआईटी गुवाहाटी की तरफ से 4 जून को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया था। किसी भी सेंटर से नकल की भी खबर सामने नहीं आई थी। जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

रिजल्ट डाउनलोड करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है। हैदराबाद ज़ोन से वविलला चिदविलास रेड्डी ने टॉप किया है। उन्हें 360 में 341 अंक मिल हैं। जबकि लड़कियों में भी हैदराबाद जोन की नयकांति नागा भव्य श्री ने टॉप किया है। भव्य श्री को 360 में 298 अंक मिले हैं।

टॉप 10 रैंक होल्डर की लिस्ट

वविला चिड़विलास रेड्डी (आईआईटी हैदराबाद जोन)
रमेश सूर्य थेजा (आईआईटी हैदराबाद)
ऋषि कालरा (आईआईटी रुड़की)
राघव गोयल (आईआईटी रुड़की)
अडगडा वेंकट शिवराम (आईआईटी हैदराबाद)
प्रभाव खंडेलवाल (आईआईटी दिल्ली)
बिकिना अभिनव चौधरी (आईआईटी हैदराबाद)
मलय केडिया (आईआईटी दिल्ली)
नागिरेड्डी बालाजी रेड्डी (आईआईटी हैदराबाद)
यक्कंती पानी वेंकट मानेधर रेड्डी (आईआईटी हैदराबाद)

आईआईटी की आधिकारिक वेरबसाइट jeeadv.ac.in पर जेईई एडवांस्ड 2023 स्कोरकार्ड के साथ परीक्षा की फाइनल आंसर की भी चेक करने का ऑप्शन मिलेगा। क्वालिफाइंग कट-ऑफ में सफल होने वाले उम्मीदवार अब JoSAA काउंसलिंग के लिए उपस्थित होंगे। इस काउंसलिंग प्रक्रिया के जरिए सभी आईआईटी में दाखिले होंगे।

इसकी प्रक्रिया 19 जून को सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगी। अधिकारी 30 जून को JoSAA काउंसलिंग 2023 राउंड 1 के लिए सीट आवंटन रिजल्ट जारी करेंगे। हालांकि, राउंड 2 सीट आवंटन रिजल्ट 6 जुलाई को जारी किया जाएगा। चयनित आवेदक 6 जुलाई से 10 जुलाई तक JoSAA काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं। कॉलेजों में एडमिशन स्टूडेंट्स की रैंकिंग के अनुसार किया जाएगा।

RELATED POSTS

View all

view all