रायगढ़। Jhiram Attack Anniversary : आज ही के दिन झीरम घाटी में नक्सलियों ने कांग्रेस के नेताओं समेत 32 लोगों की हत्या की थी। प्रदेश में आज झीरम श्रद्धांजलि दिवस मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जगदलपुर के झीरम स्मृति उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
इस नक्सली हमले में पूर्व गृहमंत्री शहीद नंदकुमार पटेल और उनके बेटे भाई शहीद दिनेश पटेल की मौत हो गई थी। आज इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल अपने पिता एवं पूर्व गृहमंत्री शहीद नंदकुमार पटेल और बड़े भाई शहीद दिनेश पटेल को उनकी दसवीं पुण्यतिथि पर नंदेली स्थित ‘शांति बगिया’ समाधि स्थल पहुंचे। उन्होंने नम आँखों से दोनों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
मौके पर मंत्री उमेश पटेल की मां और परिवार वालों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। स्थानीय जनप्रतिनिधि और नागरिकों ने भी अपने जननायक को श्रद्धांजलि अर्पित की। झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर नंदकुमार पटेल के समर्थक उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने शांति बगिया में मौजूद हैं।