आज छत्तीसगढ़ आएंगे जीतू पटवारी, रायपुर के सेंट्रल जेल में विधायक देवेंद्र यादव से करेंगे मुलाकात

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी आज छत्तीसगढ़ जाएंगे। इस दौरान वें बलौदाबाजार हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार विधायक देवेंद्र यादव से रायपुर के सेंट्रल जेल में मुलाकात करेंगे।

जानकारी के अनुसार पीसीसी चीफ जीतू पटवारी सुबह 9.55 को भोपाल से रायपुर के लिए निकलेंगे, वे 12 बजे के आस-पास रायपुर पहुंचेंगे। बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में देवेंद्र यादव 17 अगस्त से जेल में बंद हैं। जीतू पटवारी देवेंद्र से मुलाकात के बाद प्रदेश के सीनियर नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। उनसे यादव की गिरफ्तारी समेत कई विषयों पर चर्चा करेंगे।

30 सितंबर तक बढ़ी रिमांड

विधायक देवेंद्र यादव की कल मंगलवार 17 सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बलौदाबाजार के सीजेएम कोर्ट में पेशी हुई। पुलिस ने देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड बढ़ाने की मांग की थी, जिस पर कोर्ट ने उनकी रिमांड 30 सितंबर तक बढ़ा दी है।


Spread the love