Live Khabar 24x7

JK News : सुरक्षा बल को मिली बड़ी सफलता, आतंकी घुसपैठ को किया नाकाम, फायरिंग में एक आतंकी ढेर

December 23, 2023 | by livekhabar24x7.com

जम्मू। JK News : जम्मू-कश्मीर के अखनूर में भारतीय सेना ने शनिवार को आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। आतंकियों और सेना के बीच फायरिंग भी हुई है। इसमें एक आतंकवादी मारा गया। बता दें कि शुक्रवार को राजौरी सेक्टर में मुठभेड़ में चार सैनिकों की जान चली गई थी उसके बाद शुरु हुई मुठभेड़ शनिवार को भी जारी है।

Read More : CG News : रक्षा मंत्री राजनाथ करेंगे सुकमा में शक्ति प्रदर्शन, भाजपा का घोषणा पत्र भी कुछ देर में होगा जारी, यहां देखें लाइव

सेना ने बताया कि 22 दिसंबर और 23 दिसंबर की मध्यरात्रि को निगरानी उपकरणों के माध्यम से चार आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधि का पता चला था, जिसके बाद प्रभावी ढंग से गोलीबारी की गई। आतंकवादियों को एक शव को आईबी के पार वापस खींचते देखा गया। अखनूर में घुसपैठ की कोशिश ऐसे वक्त में की गई है, जब पुंछ आतंकी हमले के बाद से भारतीय सेना अलर्ट है और लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। बॉर्डर पर पुंछ और राजौरी में सेना की ओर से सर्च ऑपरेशन जारी है और इन दोनों जगहों पर इंटरनेट सेवा बंद है।

RELATED POSTS

View all

view all