JP Nadda CG Visit : जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, बोले- ‘सनातन धर्म पर हमला विपक्षी गठबंधन के बैठक का एजेंडा

Spread the love

रायपुर। JP Nadda CG Visit : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज छत्तीसगढ़ पहुंचे। उन्होंने परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ किया। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए को घमंडिया गठबंधन करार देते हुए कहा कि एक सितंबर को मुंबई में विपक्षी गठबंधन की बैठक हुई थी और तीन सितंबर को उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म पर विवादास्पद टिप्पणी की।

उन्होंने कहा आज के समय में सनातन धर्म पर बहुत सी बातें हो रही हैं। एक सितंबर को आईएनडीआईए गठबंधन की मुंबई में बैठक हुई थी और तीन सितंबर को गठबंधन के एक मजबूत सहयोगी और डीएमके प्रमुख के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म का अपमान किया, लेकिन सोनिया गांधी और राहुल गांधी उनके इस बयान पर चुप हैं। मेरा आरोप है कि मां-बेटे दोनों ने मुंबई की बैठक में सनातन धर्म का अपमान करने का एजेंडा बनाया है, जिसे डीएमके और अन्य पार्टियों को सौंपा गया है।

छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्रा का उद्देश्य राज्य में कांग्रेस को सत्ता से बाहर करना और बघेल सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करना है। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल के हाथी के दांत दिखाने के और हैं और खाने के कुछ और ही हैं। यह परिवर्तन यात्रा इसलिए है क्योंकि हमने पहले भी आपकी सेवा की है और आगे भी आपकी सेवा करेंगे। इस परिवर्तन यात्रा के साथ हम भ्रष्ट भूपेश बघेल सरकार को उखाड़ फेकेंगे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *