Junior Mehmood Death : अभिनेता जूनियर महमूद का निधन, 67 की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा, इंडस्ट्री में पसरा मातम…
December 8, 2023 | by livekhabar24x7.com
मुंबई। Junior Mehmood Death : दिग्गज अभिनेता जूनियर महमूद का गुरुवार रात निधन हो गया। उन्होंने 67 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। बताया जा रहे है कि वे कैंसर से जूझ रहे थे। अपने पांच दशक से ज्यादा लंबे करियर में जूनियर महमूद ने 250 से ज्यादा फिल्मों में काम कर अपनी एक्टिंग और कॉमेडी का लोहा मनवाया।
Read More : Salman Khan Death Threat : सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा, मुंबई पुलिस अलर्ट
कैंसर से लड़ रहे थे जंग
अभिनेता का पेट का कैंसर चौथी स्टेज पर पहुंच गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता का निधन अपने आवास पर हुआ। उनका उपचार परेल के टाटा मेमोरियल अस्पताल से चल रहा था। लेकिन, कैंसर से जंग में वे हार गए।
जूनियर महमूद के निधन की पुष्टि उनके करीबी दोस्त सलाम काजी ने की है। बता दें कि उपचार के दौरान अभिनेता महमूद ने अपने पुराने दोस्तों, अनुभवी अभिनेता जितेंद्र और सचिन पिलगांवकर से मिलने की इच्छा जाहिर की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता को करीब एक महीना पहले ही अपनी कैंसर संबंधी बीमारी के बारे में मालूम चला था। तब तक बहुत देर हो गई थी और उनकी सेहत भी काफी ज्यादा बिगड़ गई थी। उनके करीबी दोस्त सलाम काजी ने कहा कि उनकी सेहत बिगड़ती ही जा रही थी और वे लाइफ सपोर्ट पर थे, लेकिन दुखद कि वे बच नहीं सके।
RELATED POSTS
View all