Live Khabar 24x7

Kalki 2898 AD Release Date : ‘कल्कि 2898 एडी’ के लिए दर्शकों को करना होगा एक्स्ट्रा इंतजार, मेकर्स ने रिलीज डेट में किया बदलाव, जानें वजह?

July 24, 2023 | by livekhabar24x7.com

मुंबई। Kalki 2898 AD Release Date : साउथ स्टार प्रभास और दीपिका पादुकोन की अपकमिंग फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया हैं। दरअसल मेकर्स ने रिलीज डेट को बढ़ा दिया हैं। अब इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों को एक्स्ट्रा इन्तजार करना पड़ेगा।

बता दें कि इस फिल्म को 12 जनवरी 2024 को रिलीज किया जाना तय किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन करने का फैसला लिया है। अब यह फिल्म जनवरी के बजाय मई में रिलीज हो सकती है।

इस वजह से किया गया बदलाव
कहा जा रहा है कि फिल्म के प्रोड्यूसर अश्विन दत्त ने फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव का फैसला लिया है। अब वह रिलीज डेट को आगे बढ़ाकर नौ मई कर रहे हैं, क्योंकि यह तारीख उनके लिए काफी स्पेशल है।

वीएफएक्स का काम है बाकी
वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया जा रहा है कि अभी इस महत्वाकांक्षी साई-फाई फिल्म में काफी ज्यादा वीएफएक्स का काम बाकी है। इसलिए, हो सकता है कि टीम इसकी रिलीज डेट में बदलाव करते हुए इसे थोड़ा आगे खिसका दे। बता दें कि यह फिल्म 600 करोड़ रूपये के भारी-भरकम बजट में बनाई जा रही है।

 

RELATED POSTS

View all

view all