Live Khabar 24x7

मीडिया का सामना किए बिना भागे Kapil Dev, गुटके के विज्ञापन वाले सवाल पर मदनलाल ने भी झाड़ा पल्ला

June 20, 2023 | by livekhabar24x7.com

रायपुर। Kapil Dev : देश को पहला क्रिकेट वर्ल्डकप दिलाने वाले कप्तान और भारतीय दिग्गज आलराउंडर कपिल देव (Kapil Dev) आज एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुंचे थे। वे आज राजधानी रायपुर में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां वे बिना मीडिया का सामना किए चले गए।

आपको बता दे कि महान कप्तान कपिल देव इन दिनों राष्ट्रिय लेवल पर खूब चर्चाओं में हैं। देशभर के कई क्रिकेट प्रेमी इन इन दिनों कपिल देव समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों की आलोचना कर रहे हैं।

क्या हैं विवाद ?

दरअसल दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव, सुनील गावस्कर, वीरेंदर सहवाग और क्रिस गेल ने एक ऐड वीडियो में पान-मसाले (गुटके) के विज्ञापन में नजर आए थे। आईपीएल के दौरान उनके ऐड खूब वायरल हुए थे। जिसे देख क्रिकेट प्रेमियों का गुस्सा फुट पड़ा। यह मामला तब तूल पकड़ा जब एक नेशनल TV में इंटरव्यू के दौरान पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर ने इन पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि

गौतम गंभीर ने नाम लिए बिना क्रिकेटरों के पान मसाला का विज्ञापन करने को शर्मनाक बताया। एक निजी TV चैनल को दिए इंटरव्यू में जब उनसे क्रिकेटरों के पान मसाला का विज्ञापन करने के बारे में पूछा गया तो गंभीर ने कहा कि घिनौना और निराशाजनक हैं।

सिर्फ दो शब्द कहना चाहूंगा। मैंने अपने जीवन में कभी ये नहीं सोचा था कि कोई खिलाड़ी एक पान मसाला की ऐड करेगा। मैं बार-बार एक ही चीज कहता हूं और कहता रहूंगा अपने रोल मॉडल सोच समझकर चुनना। नाम जरूरी नहीं है, काम जरूरी है।

सवालों से बचते नजर आए दिग्गज क्रिकेटर

निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव और मदन लाल आज रायपुर पहुंचे थे। जहां कपिल देव मीडिया का सामना किए बिना चले गए। वहीं मदन लाल से जब इस मामले पर Livekhabar24x7 के रिपोर्टर ने सवाल किया तो वे इसका जवाब देने से सीधा इंकार कर दिए और कहा कि वे इस मामले पर कुछ नहीं कहना चाहते हैं।

RELATED POSTS

View all

view all