Karnataka Assembly Elections 2023: 10 मई कर्नाटक में होने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां दिन-ब-दिन तेज होती जा रही हैं। इस बार पार्टी को सत्ता में लाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़ी तैयारी की है और 224 उम्मीदवारों में से 166 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। कांग्रेस पहली लिस्ट में 124 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा बिना किसी भ्रम के पहले ही कर चुकी है। कांग्रेस हाईकमान ने दूसरी लिस्ट में 42 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की और आज (शनिवार) तीसरी लिस्ट जारी की गई। कांग्रेस ने तीसरी लिस्ट में 43 उम्मीदवारों को टिकट दिए।
Read More : Asad Funeral : सुपुर्द-ए-खाक हुआ असद और शूटर गुलाम, करीबी रिश्तेदार हुए जनाजे में शामिल…
पार्टी की ओर से जारी सूची के अनुसार, कोलार विधानसभा क्षेत्र से कोथुर जी मंजूनाथ उसके उम्मीदवार होंगे। उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया इस विधानसभा चुनाव में वरुणा के साथ इस क्षेत्र से भी चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। उनका नाम वरुणा विधानसभा क्षेत्र से घोषित हो चुका है।
Read More : CG Big Breaking : मंत्री गुरु रूद्र की बिगड़ी तबीयत, अब हैदराबाद में होगा इलाज, सीएम भूपेश बघेल ने फ़ोन कर जाना हालचाल
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को छोड़कर शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी को अथानी विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है। गत छह अप्रैल को जारी कांग्रेस की दूसरी सूची में उसके 41 उम्मीदवार शामिल थे और एक प्रत्याशी सर्वोदय कर्नाटक पार्टी का था। सर्वोदय कर्नाटक पार्टी के दर्शन पुट्टनैया को मेलुकोट विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया था।
कांग्रेस ने कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए गत 25 मार्च को 124 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को वरुणा सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है। कांग्रेस अब तक कुल 166 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। अब उसे 58 सीटों पर उम्मीदवार और घोषित करने हैं। कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीट के लिए 10 मई को मतदान होगा और वोटों की गिनती 13 मई को की जाएगी।