Live Khabar 24x7

Karnataka Sex Scandal : एचडी रेवन्ना को कोर्ट से राहत नहीं, 14 मई तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया, SIT ने इस मामले में किया था गिरफ्तार

May 8, 2024 | by Nitesh Sharma

 

नई दिल्ली। Karnataka Sex Scandal में पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना थमने का नाम नहीं ले रही है। विशेष कोर्ट ने सुनवाई के बाद रेवन्ना को 14 मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दरअसल पीड़ित महिला के अपहरण के केस में एसआईटी ने शनिवार को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद 8 मई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया था।

जद (एस) के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के बेटे रेवन्ना और उनके करीबी सतीश बबन्ना के खिलाफ 29 अप्रैल को एक महिला का अपहरण करने के आरोप में बृहस्पतिवार रात को मामला दर्ज किया गया था। मामला महिला के बेटे की शिकायत पर दर्ज किया गया था जिसने आरोप लगाया था कि रेवन्ना के बेटे और जद (एस) सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने उसकी मां का यौन शोषण किया था। एसआईटी ने बबन्ना को भी हिरासत में लिया है।

प्रज्वल रेवन्ना द्वारा महिलाओं के कथित यौन शोषण के अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर हाल में सामने आए थे। जिसके बाद सरकार ने मामले की जांच करने के लिए 28 अप्रैल को एसआईटी गठित की थी। इससे पहले, कर्नाटक महिला आयोग ने मामले में जांच को लेकर मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को पत्र लिखा था। हासन लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार प्रज्वल (33) निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के एक दिन बाद 27 अप्रैल को देश छोड़कर चले गए। वह एसआईटी की ओर से पेश होने का समन दिए जाने के बावजूद उसके सामने हाजिर नहीं हुए।

 

RELATED POSTS

View all

view all