Karnataka woman officer’s murder : महिला अफसर की ड्राइवर ने ही की थी हत्या, वजह जान हो जाएंगे दंग

Spread the love

 

बेंगलुरु। Karnataka woman officer’s murder : सरकारी सीनियर अफसर केएस प्रतिमा का हत्यारा उनका द्राविअर ही निकला। ड्राइवर ने बदले में हत्या को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था। जिसका बेंगलुरु पुलिस ने केएस प्रतिमा की हत्या के मामले में ड्राइवर को दबोचने की पुष्टि की है। आरोपी अफसर के विभाग में संविदा पर तैनात था।

मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक, 37 साल की केएस प्रतिमा कर्नाटक के माइंस और जियोलॉजी विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थीं। रविवार को प्रतिमा अपने घर में मृत मिलीं। उन पर चाकू से हमला किया गया था। प्रतिमा के दोस्त और परिवारीजन इस बात को लेकर परेशान थे कि उनका कोई दुश्मन नहीं था। फिर हत्या कौन कर सकता है। लेकिन इस सवाल का जवाब उस वक्त सामने आया, जब बेंगलुरु पुलिस ने प्रतिमा के पूर्व ड्राइवर किरण को पकड़ा।

पुलिस के अनुसार, कर्नाटक सरकार के एक अनुबंध कर्मचारी किरण को प्रतिमा ने सेवा से बर्खास्त कर दिया था, जिसके कारण उसने बेंगलुरु में अपने आवास पर अधिकारी की हत्या कर दी। पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने बताया कि प्रतिमा हत्याकांड के सिलसिले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है।

ऑपरेशन का नेतृत्व डीसीपी साउथ (बेंगलुरु) ने किया था। आरोपी को माले महादेश्वरा हिल्स के पास से पकड़ा गया। ड्राइवर को अफसर प्रतिमा ने 7 से 10 दिन पहले काम से हटा दिया गया था। घटना के बाद वह चामराजनगर जिले में भाग गया था। ड्राइवर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *