Kawardha News: पुलिस भर्ती में फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट का खुलासा, 4 साल बाद डॉक्टर निलंबित, FIR के आदेश!

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News
Kawardha News:  फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट मामले में बड़ी कार्रवाई, डॉक्टर निलंबित

Kawardha News : फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट मामले में स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला अस्पताल में पदस्थ नेत्र सहायक अधिकारी डॉ. मनीष जॉय को सस्पेंड कर दिया गया है। उन पर आरोप था कि उन्होंने तीन युवकों के लिए फर्जी तरीके से मेडिकल सर्टिफिकेट जारी किया था। मामले की जांच के बाद आरोप सही पाए जाने पर संभागीय संयुक्त संचालक ने यह निलंबन की कार्यवाही की।

पुलिस भर्ती से जुड़ा है मामला

यह मामला वर्ष 2021 की पुलिस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ा हुआ है, जहां भर्ती प्रक्रिया के दौरान फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट की शिकायत सामने आई थी। पुलिस आरक्षकों के चयन में अनिवार्य मेडिकल जांच की प्रक्रिया होती है, लेकिन इस मामले में फर्जी तरीके से सर्टिफिकेट बनवाने की सूचना मिली थी। इस शिकायत के आधार पर तीनों नवनियुक्त आरक्षकों की दोबारा मेडिकल जांच कराई गई।

जांच के दौरान दो युवकों को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में भेजा गया, जहां उनकी रिपोर्ट ‘अनफिट’ पाई गई। वहीं, तीसरे युवक को कवर्धा जिला अस्पताल में ही ‘अनफिट’ घोषित किया गया। इससे स्पष्ट हुआ कि पहले जो मेडिकल सर्टिफिकेट जारी किए गए थे, वे फर्जी थे।

चार साल बाद कार्रवाई

जब राजनांदगांव में मेडिकल जांच के दौरान इन आरक्षकों को ‘अनफिट’ पाया गया, तब इस मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद चार साल तक चली जांच के बाद आखिरकार अब डॉ. मनीष जॉय को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, सीएमएचओ को उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।

इस कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि भर्ती प्रक्रियाओं में अनियमितता और फर्जीवाड़े को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन अब इस तरह की घटनाओं पर सख्त नजर रखेगा, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी न हो सके।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ें और पाएं खास अपडेट्स, चर्चाएं और बहुत कुछ।
जोड़ने के लिए लिंक: https://chat.whatsapp.com/D7nRy04aFjP3zfxbjJyRXY

👉 फेसबुक: https://www.facebook.com/livekhabarcg
👉 इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/live_khabar24x7/
👉 ट्विटर: https://x.com/LiveKhabar24x7
👉 यूट्यूब: https://www.youtube.com/@LiveKhabar_24x7

 


Spread the love