रायपुर। Kawasi Lakhma Statement : छत्तीसगढ़ में भाजपा किसी न किसी तरीके से वापसी करना चाहती है। ऐसे में भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर (BJP state in-charge Om Mathur) इस समय बस्तर संभाग के दौरे पर है। वह यहां के सभी 12 विधानसभा सीटों का दौरा करेंगे और संगठन के पदाधिकारियों से चर्चा कर चुनाव पूर्व पार्टी की स्थिति को जानने की कोशिश करेंगे।
राजनीती में एक बार फिर उबाल तब आया, जब आबकारी मंत्री कवासी लखमा (Minister Kawasi Lakhma) ने ओम माथुर के बस्तर दौरे पर निशाना साधा। मंत्री लखमा ने दावा किया कि बीजेपी के अंदर गुटबाजी (factionalism within the BJP) चल रही हैं। यही वजह हैं की ओम माथुर किसी को साथ लेकर नहीं जाते। लखमा ने पूछा ओम माथुर मुख्यमंत्री थोड़ी बन जायेंगे? उन्हें खुद ही भाजपा नेताओं पर भरोसा नहीं है।
आबकारी मंत्री ने दावा किया की उन्होंने बस्तर में 1 सीट से 12 सीटें बनाई है। बस्तर में कोई दूसरा पार्टी नहीं जीत सकता। बस्तर में आरएसएस (RSS) का राज नहीं चलेगा। भाजपा पर उन्होंने छत्तीसगढ़ विरोधी पार्टी होने का आरोप भी लगाया। गुटबाजी पर चर्चा करते हुए कवासी लखमा ने कहा की प्रदेश में भाजपा के नेता उपेक्षित हैं इसलिए वे सभी कांग्रेस का सहयोग करेंगे।