कवासी लखमा के विवादित बयान से मचा बवाल, पुलिस वालों के खिलाफ हथियार उठाने की कही बात, बीजेपी ने की माफी की मांग

Spread the love

 

बीजापुर। कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के विवादित बोल ने लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को बैठे बिठाए मुद्दा दे दिया है। बीजापुर के कुटरू में आम सभा के दौरान लखमा का पुलिस वालों को तीर धनुष से मार भगाओ वाला बयान इंटरनेट मीडिया पर जमकर प्रसारित हो रहा है।

लखमा के इस विवादित बोल पर अब भाजपा ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला है। भैरमगढ़ के भाजपा नेता अजय सिंह ने लखमा के बयान को अलोकतांत्रिक ठहराया है। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए अजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस प्रत्यशी के इस बयान से साफ हो गया है, कि नक्सली और कांग्रेस की विचार एक जैसी है। कवासी लखमा कभी शराब पीकर नाचने, मारो पीटो जैसा बयान देते हैं, अब तो उन्होंने हद पार कर दी है। भरी सभा में बेबाक कहते हैं कि पुलिस वालों को तीर धनुष से लैस होकर मार भगाओ।

BJP ने की माफी की मांग

इस बयान को लेकर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता संजय पांडे ने कहा है कि कवासी लखमा अपने विवादित बयान बाजी से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि लखमा कभी महिलाओं के ऊपर अभद्र टिप्पणी करते हैं, तो कभी देश के रक्षकों के खिलाफ इस तरह की भाषा का उपयोग करते हैं।

बीजेपी प्रवक्ता संजय पांडे ने कहा कि कवासी लखमा भूल गए हैं कि उनकी सुरक्षा में खुद पुलिस के जवान लगे रहते हैं और दिन-रात ड्यूटी करते हैं। उन्हीं पुलिस वालों को तीर धनुष लेकर मार भगाने की हिदायत वह ग्रामीणों को दे रहे हैं। उन्होंने कहा, “पुलिस के जवान बस्तर वासियों के रक्षक के रूप में काम कर रहे हैं। उनका काम सुरक्षा देना है ना कि टीन नापने का। कवासी लखमा को बस्तर की सुरक्षा में लगे जवानों से अपने इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।”


Spread the love