Kejriwal CG Visit : अरविंद केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ की जनता को दी 10 वीं गारंटी, बोले- आदिवासियों के लिए लागू करेंगे पेसा कानून

Spread the love

जगदलपुर। Kejriwal CG Visit : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनावी सभा को संबोधित करने जगदलपुर पहुंचे। यहां के लालबाग मैदान में उन्होंने अपनी गारंटी रखी। केजरीवाल के साथ साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल हुए।

केजरीवाल जब पिछली बार छतीसगढ़ आए थे तब उन्होंने राजधानी रायपुर में एक कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ की जनता के लिए 10 गारंटी देने की बात कही थी। जिसमें से 9 वादों का उन्होंने जिक्र किया था। और उन्होंने कहा था कि अगली बार जब वे आएँगे तो 10 वीं गारंटी प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने आज प्रदेश की जनता के लिए 10वीं गारंटी कार्ड जारी कर दिया हैं। यह गारंटी किसान और आदिवासियों के लिए घोषित की गई हैं।

केजरीवाल की 10 गारंटी

1. बिजली: छत्तीसगढ़ में 24 घंटे बिजली मिलेगी. ये मैजिक सिर्फ केजरीवाल को आता है. अमेरिका, इंग्लैंड, टोक्यो, फ्रांस में फ्री बिजली नहीं आती. दिल्ली और पंजाब के बाद 300 यूनिट तक छत्तीसगढ़ में फ्री बिजली देंगे. छत्तीसगढ़ में नवंबर तक के पुराने बकाया बिजली बिल माफ कर देंगे.

2. शिक्षा: ये लोग आपके बच्चों को अनपढ़ रखना चाहते हैं. लेकिन उनकी अच्छी शिक्षा की गारंटी मैं लेता हूं. छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूल का बुरा हाल है, छत्तीसगढ़ में 10 क्लास में एक टीचर है, टीचर्स से टीचिंग के अलावा सारे काम करवाते हैं. सरकारी स्कूल शानदार बनाएंगे, प्राइवेट स्कूलों की लूट और गुंडा गर्दी बंद करवाएंगे. कच्चे टीचर्स को पक्का किया जाएगा.

3. स्वास्थ्य: सरकारी स्कूलों में न टेस्ट है, न दवाइयां मिलती हैं. दिल्ली के किसी भी अस्पताल में मुफ्त इलाज होता है. आपसे आपका राज्य नहीं पूछा जाएगा. छत्तीसगढ़ में हर गांव और गली में मोहल्ला क्लीनिक खोलेंगे. सरकारी अस्पताल शानदार बनाएंगे और इलाज मुफ्त होगा.

4. रोजगार: दिल्ली में 12 लाख प्राइवेट नौकरी दी और 2 लाख सरकारी नौकरी दी. छत्तीसगढ़ में हर बेरोजगार को रोजगार देंगे और हर बेरोजगार को 3000 रुपए हर महीने भत्ता मिलेगा. बिना रिश्वत और सिफारिश के सरकारी नौकरी देंगे.

5. महिलाओं को भत्ता: 18 साल से अधिक उम्र की महिला को प्रति महीने 1000 रुपए बैंक अकाउंट में दिए जाएंगे.

6. तीर्थ यात्रा: छत्तीसगढ़ में बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा कराई जाएगी. पूरा खर्चा सरकार उठाएगी, जेब से एक पैसा खर्च नहीं होगा.

7. भ्रष्टाचार मुक्ति: छत्तीसगढ़ से भ्रष्टाचार खत्म करेंगे. भ्रष्टाचार खत्म करके पैसा आएगा. छत्तीसगढ़ में सरकारी दफ़्तर में काम करवाने नहीं जाना पड़ेगा. प्रमाण पत्र घर बैठे बन जाएंगे.

8. शहीदों का सम्मान: ड्यूटी पर काम करने वाले जवान, छत्तीसगढ़ के जवान को शहीद होने पर 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी.

9. छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा.

10. छत्तीसगढ़ में किसानों और आदिवासियों के लिए गारंटी.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *