नई दिल्ली। ‘Khufiya’ Trailer : विशाल भारद्वाज निर्देशित स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘खुफिया’ जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर नजर आने वाली है। अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में तब्बू, अली फजल और वामिका गब्बी मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। यह फिल्म अमर भूषण की किताब एस्केप टू नोव्हेयर पर आधारित है।
नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में तब्बू को सीक्रेट ऑपरेटिव के रूप में दिखाया गया है, जो एक खतरनाक मिशन पर है और एक जासूस की भूमिका में है। इस फिल्म में तब्बू और अली फजल दमदार किरदार में दिखाई देने वाले हैं।