Live Khabar 24x7

महिला हेल्थ अफसर के अपहरण मामले का हुआ खुलासा, प्रेमी के साथ होटल से हुई बरामद, खुद रची थी शाजिश!

June 29, 2024 | by Nitesh Sharma

Crime

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

सक्ती। महिला सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के अपहरण मामले का खुलासा हो गया हैं। दरअसल पुलिस की टीम ने चंद घंटों के भीतर महिला स्वास्थ्य अधिकारी को एक युवक के साथ बिलासपुर से सकुशल बरामद कर लिया जिसे उसका प्रेमी बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को अपहरण के आरोप में गिरफ्तार किया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। कहा जा रहा है कि महिला ने अपहरण की झूठी कहानी खुद रची थी।

बता दे कि 27 जून को अपने भाई डंकेश्वर के साथ सक्ती गई हुई थी। जहां शाम करीब 7:30 बजे चौपाटी के पास से अचानक गायब हो गई। इसके करीब दो घंटे बाद रात 9:38 मिनट पर अज्ञात व्यक्ति ने उसके भाई के मोबाइल पर फोन किया। फोन करने वाले ने उसकी बहन महिला सीएचओ का अपहरण करने की बात कहते हुए रिहाई के एवज में 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी। नहीं देने पर जान से मारकर और बोरी में भरके फेंक देने की धमकी भी दी।

Read More : Crime : रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार, 26 किलो से ज्यादा का गांजा बरामद

पुलिस ने इस पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 265/202धारा 364 (ए) भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध किया। महिला स्वास्थ्य अधिकारी के अपहरण और फिरौती मांगने के इस मामले को लेकर पुलिस का अमला सकते में आ गया। एसपी अंकिता शर्मा ने तत्काल 4 टीमें गठित की और सायबर सेल की मदद से कॉल डिटेल निकलवाकर डिजिटल व मैनुअल आधार पर खोजबीन शुरू की गई। इस दौरान पुलिस टीम पड़ोसी जिला कोरबा, बिलासपुर सहित संबंधित ठिकानों के लिए रवाना हुई।

सायबर सेल की मदद से पुलिस टीम ने 4 घंटे के भीतर अपहृत महिला स्वास्थ्य अधिकारी को बिलासपुर के एक होटल में सकुशल बरामद किया। उसके साथ एक युवक भी था जिसे उसका बॉयफ्रेंड बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक अपहरण से पहले और बाद के मोबाइल लोकेशन भी दोनों के साथ बताए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक अपहरण की घटना के पहले और बाद तक अपहृत युवती का मोबाइल कांटेक्ट युवक के मोबाइल से होना मिला है। पुलिस ने आरोपी युवक को अपहरण के प्रकरण में गिरफ्तार किया है। मामले की सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस विवेचना कर रही है।

सभी पहलुओं पर जांच

सक्ती एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि, महिला स्वास्थ्य अधिकारी के अपहरण की सूचना मिलते ही तत्काल टीमें भेजी गई। अपहृत महिला अधिकारी को होटल में युवक के साथ बरामद किया गया। उनके लोकेशन भी घटना के पूर्व व बाद साथ में मिले है। फिरौती की मांग की गई थी। पूरे मामले की जांच कर रहे है। नियमानुसार कार्रवाई होगी।

RELATED POSTS

View all

view all