Live Khabar 24x7

Kingdom Box Office Collection Day 1 Prediction: क्या विजय देवरकोंडा की ‘किंगडम’ पहले दिन ‘लाइगर’ को पीछे छोड़ पाएगी?

July 31, 2025 | by Nitesh Sharma

kingdomhindiday1predictionmain-1753946177

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

Kingdom Box Office Collection Day 1 Prediction: विजय देवरकोंडा के फैन्स के लिए आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘किंगडम’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। निर्देशक गौतम तिन्नानूरी की यह स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म जबरदस्त चर्चा में है और दर्शकों में इसे लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

फिल्म में विजय के साथ-साथ सत्यदेव, भाग्यश्री बोरसे, गोपराजू रमण, मनीष चौधरी और बाबुराज जैसे दमदार कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि यह फिल्म निर्देशक गौतम तिन्नानूरी की तीन साल बाद निर्देशन में वापसी है और फैंस उनके निर्देशन की झलक बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं।

फिल्म की कहानी की बात करें तो ‘किंगडम’ एक पुलिस कॉन्स्टेबल की कहानी है, जो अपने अतीत से जुड़े एक अंडरकवर मिशन पर है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही काफी पसंद किया जा चुका है और फिल्म को तेलुगु, तमिल और हिंदी भाषा में रिलीज किया गया है।

अब सवाल ये उठता है – क्या ‘किंगडम’ पहले दिन ‘लाइगर’ को पछाड़ पाएगी?

फिल्म व्यापार विश्लेषक रोहित जायसवाल ने Filmibeat से खास बातचीत में बताया कि ‘किंगडम’ हिंदी मार्केट में अपने पहले दिन लगभग ₹8 से ₹10 लाख की कमाई कर सकती है। वहीं अगर तुलना की जाए तो विजय देवरकोंडा की पिछली फिल्म ‘लाइगर’ ने हिंदी बेल्ट में पहले दिन ₹1.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। ऐसे में अगर ये अनुमान सही साबित होते हैं, तो ‘किंगडम’ पहले दिन ‘लाइगर’ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएगी।

हालांकि, असली तस्वीर तो थिएटरों में दर्शकों की भीड़ और वर्ड ऑफ माउथ पर निर्भर करेगी। देखने वाली बात यह होगी कि क्या फिल्म धीरे-धीरे अपने कलेक्शन में इजाफा कर पाएगी या नहीं।

जोड़ने के लिए लिंक: https://chat.whatsapp.com/D7nRy04aFjP3zfxbjJyRXY

👉 फेसबुक: https://www.facebook.com/livekhabarcg
👉 इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/live_khabar24x7/
👉 ट्विटर: https://x.com/LiveKhabar24x7
👉 यूट्यूब: https://www.youtube.com/@LiveKhabar_24x7

RELATED POSTS

View all

view all