Live Khabar 24x7

कट गई चंडीगढ़ से किरण खेर की टिकट, शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ मैदान में एसएस अहलुवालिया को उतारा, भाजपा की एक और लिस्ट जारी

April 10, 2024 | by Nitesh Sharma

नई दिल्ली . बीजेपी ने बुधवार को लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. सूची में 9 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. इनमें उत्तर प्रदेश की सात और पश्चिम बंगाल की आसनसोल और चंडीगढ़ सीट शामिल है. भाजपा ने चंडीगढ़ से सांसद किरण खेर का टिकट काट दिया है. संजय टंडन को इस बार मौका दिया गया है.

तो वहीं आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ एसएस अहलुवालिया को उतारा गया है. बीजेपी नेता ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को यूपी की बलिया सीट से टिकट दिया है.

इसके अलावा यूपी की गाजीपुर से मुख्तार अंसारी के भाई और सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी के सामने पारसनाथ राय को उतारा है. वहीं यूपी की फूलपुर सीट से प्रवीण पटेल, इलाहाबाद सीट से वर्तमान सांसद रीता बहुगुणा जोशी का टिकट काटकर नीरज त्रिपाठी को दिया है.

यूपी की मछलीशहर से बीपी सरोज को टिकट दिया गया है. वहीं कौशाम्बी से विनोद सोनकर को चुनावी मैदान में उतारा गया है. भारतीय जनता पार्टी ने मैनपुरी सीट पर समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव के सामने जयवीर ठाकुर को टिकट दिया है. वह इस समय यूपी की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं.

यूपी की इन सीटों पर ऐलान

गाजीपुर- पारसनाथ राय

मैनपुरी- जयवीर ठाकुर

फूलपुर- प्रवीण पटेल

इलाहाबाद- नीरज त्रिपाठी

बलिया- नीरज शेखर

मछलीशहर- बीपी सरोज

कौशाम्बी- विनोद सोनकर

RELATED POSTS

View all

view all